Hathras News: पशु व्यापारियों को मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा, 1.48 लाख रुपये छीने

Animal traders beaten by stuffing cloth in their mouth

लूट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र के जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग स्थित भेंकुरी-बरसौली चौराहे पर कुछ खाकी वर्दीधारियों पर बुलंदशहर जिले के पहासू के दो पशु व्यापारियों ने चेकिंग के नाम पर रोककर गाली-गलौज करने और पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप लगाया है। व्यापारियों का आरोप है कि इन खाकी वर्दीधारियों ने उनसे 1.48 लाख रुपये की नकदी भी छीन ली। पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की। दोनों व्यापारी फिरोजाबाद जिले के पचोखरा की पशु पैंठ से पशुओं को लेकर लौट रहे थे।

हालांकि थानाध्यक्ष धीरज कुमार गौतम ने बताया कि घटना तीन दिन पहले की है। एक वाहन में कुछ गोवंश लदे दिखाई देने पर कुछ पुलिस कर्मियों ने वाहन को रुकवाकर चेकिंग की थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने इस वाहन की वीडियो क्लिप भी बनाई, जो साक्ष्य के तौर पर पुलिस कर्मियों के पास मौजूद है। तीन दिन पहले की गई चेकिंग की शिकायत तत्काल करने के बजाय यह लोग अब लूटपाट का आरोप लगा रहे हैं। पशु व्यापारियों द्वारा दी जा रही जानकारी पूरी तरह से मिथ्या व गलत है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी वह जांच कर रहे है। पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह के किसी प्रकरण की कोई जानकारी नही है। 

अलीगढ़ जिले के पहासू नगर के दो पशु व्यापारी रिजवान व अख्तर ने अपने यहां के कुछ व्यापारियों के साथ 6 जनवरी की शाम को कोतवाली पहुंचकर थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायत करते हुए कहा कि वह फिरोजाबाद जिले के पचोखरा की पैंठ से पशुओं को लाते समय जलेसर मार्ग से गुजर रहे थे। तभी जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर रात्रि करीब 12 बजे के लगभग जरैरा पुलिस चौकी क्षेत्र के भेंकुरी-बरसौली चौराहा पर तैनात कुछ खाकी वर्दीधारियों ने चेकिंग के नाम पर वाहन को रुकवाया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। 

यह खाकी वर्दीधारी निजी ईको कार में सवार थे। इन वर्दीधारियों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर पेड़ से बांधकर उन्हें पीटा और 1.48 लाख रुपये छीनने के बाद उन्हें छोड़ दिया। यह लोग उनके वाहन के पीछे चलने लगे और धमकाया कि अगर किसी को जानकारी दी तो गोली मार देंगे। पीड़ित पशु व्यापारियों ने कहा है कि उन्हें न्याय नही मिला तो वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *