Hathras News: दो कॉलेजों के छात्रों में मारपीट, चले लात-घूंसे, दो छात्र घायल

Fighting between students of two colleges

थाना हाथरस गेट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांधी पार्क के निकट पीबीएसएस इंटर कालेज और रामबाग इंटर कॉलेज के छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लात-घूंसे चले। मारपीट में रामबाग इंटर कॉलेज के दो छात्र घायल हो गए। पुलिस ने दोनों छात्रों का जिला अस्पताल में उपचार कराया है। 

रामबाग इंटर कॉलेज के कुछ छात्रों का पूर्व में पीबीएएस इंटर कॉलेज के छात्रों से विवाद हो गया था। इस स्कूल के मतदाता जागरूकता रैली निकाल रहे थे। रैली अलीगढ़ रोड पर गांधी पार्क के निकट पहुंची तो पीबीएएस इंटर कॉलेज के कुछ छात्र आए और इन छात्रों से मारपीट करने लगे। दोनों पक्ष सड़क पर ही आमने-सामने आ गए। 

दोनों में मारपीट हुई और लात घूंसे चले। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी होने पर शिक्षक मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों को देखकर पीबीएएस इंटर कॉलेज के छात्रों का गुट भाग गया। मारपीट में रामबाग इंटर कॉलेज के दो छात्र घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल छात्रों का जिला अस्पताल में उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *