
चार जेसीबी मशीन खुदाई करती हुईं
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में मुरसान कलेक्ट्रेट के निकट निर्माणाधीन न्यायालय की जमीन पर पिछले 10 दिन से नलकूप की बोरिंग में फंसी बकरी को निकालने के लिए 7 दिसंबर को भी बचाव कार्य जारी रहा। चार जेसीबी को बोरिंग के आसपास खोदाई के कार्य में लगाया गया, लेकिन देर शाम तक बकरी को निकालने में सफलता नहीं मिली।
मुरसान के नगला हीरा सिंह निवासी मुकेश पुत्र सौदान सिंह का कहना है कि 28 नवंबर को कलेक्ट्रेट के निकट निर्माणाधीन न्यायालय की जमीन पर रोजाना की तरह बकरी चराने गया था। इस दौरान उनकी बकरी नलकूप की बोरिंग में गिर गई। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस चौकी पर की।
अमर उजाला डिजिटल पर बकरी के बोरिंग में फंसे होने के समाचार लगने के बाद पांच दिसंबर को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बकरी को निकालने का प्रयास किया। 7 दिसंबर को गोरक्षक टीम सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। बकरी के स्वामी मुकेश का कहना है कि बकरी के लिए चारा व पानी रस्सी के जरिये भेज रहे हैं। ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए यह पता लगाया है कि वह चारा-पानी ले रही है। बोरिंग में रस्सी डालने से पता चला है कि बकरी करीब 35 फुट गहरी जगह पर है।