Hathras News: ड्रायर फटने की घटना में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डीएम ने बनाई जांच टीम

Case filed against three in dryer explosion incident

फैक्टरी में ड्रायर फटने के बाद निरीक्षण करते उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अलीगढ़ मंडल सतीश मलिक
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र इकाई में संचालित एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुए हादसे में मुरब्बा फैक्टरी की घायल महिलाओं ने कोतवाली हसायन में कीटनाशक बनाने वाली फैक्टरी के स्वामी, कंपनी के तकनीशियन, केयर टेकर ओमपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, डीएम ने हादसे की जांच के लिए टीम गठित की है। 

फैक्टरी में फटा था ड्रायर

सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कीटनाशक बनाने वाली फैक्टरी में 5 फरवरी की सुबह ड्रायर फटने से धमाका हुआ था। फैक्टरी के काफी अवशेष करीब एक किलोमीटर के दायरे में जाकर गिरे थे। फैक्टरी के नजदीक मुरब्बा बनाने की फैक्टरी भी संचालित है। इसमें कार्य कर रहीं नगला कांच निवासी हाजरा बेगम और सीधामई निवासी शीला देवी के ऊपर ड्रायर की चादर आकर गिरी थी, जिससे वह घायल हो गई थीं। इस संबंध में दोनों घायल महिलाओं ने संयुक्त रूप से एक्सेल फास्फेट प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर थाना हसायन में तहरीर दी है। क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर शीघ्र मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जांच टीम गठित

हाथरस डीएम अर्चना वर्मा ने एसडीएम सिकंदराराऊ कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। 7 फरवरी को डीएम घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करेगी। टीम हादसे के कारण कंपनी में हुए नुकसान भी जायजा लेगी। 

उप कृषि निदेशक ने किया मुआयना

कृषि रक्षा विभाग के उप कृषि निदेशक सतीश मलिक ने सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक्सेल फॉस्फेट प्राइवेट लिमिटेड पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के साथ साथ लाइसेंस का परीक्षण किया। इस दौरान प्रदूषण विभाग से ली गई एनओसी के बारे में भी जानकारी ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *