
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
हाथरस में कस्बा पुरदिलनगर के एक मोहल्ले में पांच दिसंबर को 12 वर्षीय किशोरी को बहलाकर एक किशोर ने दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा किशोर घटना का वीडियो बनाता रहा। बाद में दोनों ने मिलकर इस वीडियो को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अदालत के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
किशोरी के पिता के अनुसार पांच दिसंबर को उनकी 12 साल की बेटी को कस्बा निवासी दो किशोर बहलाकर एक आरोपी किशोर के घर पर ले गए। वहां पर एक आरोपी ने दुष्कर्म किया, जबकि दूसरे किशोर ने मोबाइल पर घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी एक किशोर को 28 दिसंबर की रात नोएडा के सेक्टर 63 से जबकि दूसरे को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीगढ़ के गांव बिलार के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दुष्कर्म के समय था नाबालिग, पकड़े जाने से पहले हुआ बालिग
कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म करने वाला किशोर घटना के समय नाबालिग था, लेकिन पकड़े जाने से पहले यानी 26 दिसंबर को वह 18 वर्ष की आयु पूरी कर बालिग हो चुका है। हालांकि घटना के समय नाबालिग होने और फिलहाल बालिग का प्रमाण पत्र अदालत में न पहुंचने के कारण अदालत के आदेश पर उसे भी बाल सुधार गृह ही भेजा गया है।