घटना स्थल पर पहुंचे हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बोझिया स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 14 मार्च शाम को रंजिश में इंटरमीडिएट के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर एसपी निपुण अग्रवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हीरा सिंह निवासी 18 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र कुंवरपाल ने पिछले दिनों इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दी थी। आरोप है कि 14 मार्च शाम करीब सात बजे तीन युवक राजीव को घर से बुलाकर गांव बोझिया स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ले गए, जहां इन युवकों ने राजीव को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। जानकारी होने पर युवक के परिजन भी पहुंच गए और उसे बागला संयुक्त जिला अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में राजीव ने दम तोड़ दिया।
घटना जानकारी होने पर एसपी निपुण अग्रवाल, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ सिकंदराराऊ डॉ. आनंद कुमार व कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद परिजनों ने तीन युवकों नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवक को कुछ लोग बुलाकर स्कूल परिसर में ले गए थे, जहां उसे गोली मार दी। घायल युवक को उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। -निपुण अग्रवाल, एसपी।
करीब तीन माह पूर्व लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
बताते हैं कि पिछले दिनों फर्जी कॉल के माध्यम से राजीव के परिजनों से करीब 35 हजार रुपये रिश्तेदार बनकर ठग लिए गए थे। ये रुपये राजीव ने गांव के एक परिवार से लिए थे। पैसे लौटाने को लेकर राजीव का उस परिवार से विवाद चल रहा था। बाद में गांव के कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते बृहस्पतिवार शाम को घटना को अंजाम दिया गया है।