बीएच मिल रोड पर पकड़ा गया मोपेड सवार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में प्रशासन व पूर्ति विभाग की टीम ने शिव कॉलोनी पजाया में चावल की कालाबाजारी की सूचना पर एक गोदाम पर छापा मारकर 128 कट्टे चावल जब्त किए हैं। आपूर्ति विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरु कर दी है। हालांकि गोदाम स्वामी के बारे में विभाग को जानकारी नहीं मिल सकी है।
जिले में चावल माफिया का जाल फैला हुआ है। इसके चलते जिले में बडे़ पैमाने पर चावल की खरीद फरोख्त का कार्य तेजी से फैल रहा है। चावल माफियाओं द्वारा गली-गली में मोपेड सवारों के जरिए राशन के चावल की खरीद कराई जाती है। इस चावल को मोपेड सवार 15 से 16 रुपये किलो तक खरीदते हैं। इसके बाद मोपेड सवार 17 से 18 रुपये किलो तक चावल माफियाओं को चावल बेच देते हैं।चावल माफियाओं द्वारा यह काम पूरे जिले में फैला रखा है। सभी तहसीलों में गोदाम बना रखे हैं, इन गोदामों में मोपेड सवारों से लिया गया चावल एकत्रित किया जाता है। विगत में भी कई बार ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
कई बार तो विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं। 12 फरवरी को रात एसडीएम सदर रवेंद्र कुमार को सूचना मिली कि शिव कॉलोनी पजाया में सरकारी चावल की कालाबाजारी कर एकत्रित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर प्रशासन व पूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार सदर व पूर्ति निरीक्षक श्याम बाबू मय टीम के मौके पर पहुंच गए। टीम एक मोपेड सवार का पीछा करते हुए गोदाम पर पहुंची। टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। गोदाम में 128 बोरे चावल के बरामद हुए। इन बोरों को राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक श्याम बाबू ने बताया कि देवकीनंदन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में देवकी नंदन का नाम सामने आया है।
शिव कॉलोनी में सरकारी अवैध चावल होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम को भेजा गया था। चावल के बोरे बरामद हुए हैं। विधिक कार्रवाई की जा रही है। -रवेंद्र सिंह, एसडीएम सदर