आतिशबाजी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में चंदपा के गांव परसारा में 12 नवंबर की देर शाम आतिशबाजी चलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट हो गई। जमकर हंगामा हुआ। मारपीट में चार महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। घटनास्थल पर सीओ सादाबाद भी पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
गांव परसारा निवासी भोलाशंकर देर शाम जब दिवाली के अवसर पर अपने घर के सामने पटाखे चला रहे थे। तभी एक पटाखा पड़ोसी हरिपाल पुत्र प्यारेलाल के दरवाजे पर चला गया। इसे लेकर पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। भोलाशंकर के चचेरे भाई मुकेश कुमार पुत्र हरिशंकर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी पक्ष उसके चाचा ज्वाला प्रसाद के घर में घुस गया और घर में घुसकर दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे से ज्वाला प्रसाद, हट्टो, पप्पू पुत्रगण ओमप्रकाश, रश्मी व चिंकी पुत्री ज्वाला प्रसाद, ऊषा देवी पत्नी ज्वाला प्रसाद, अनीता पत्नी पप्पू और मनोज पुत्र हरीशंकर को जमकर पीटा। परिवार के लोगों के सिर व अन्य जगह शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर जमकर हंगामा हुआ और भीड़ लग गई।
जिला अस्पताल से दो घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। कोतवाली चंदपा पुलिस और सीओ सादाबाद गोपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से रात को ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।