अपहरण में गिरफ्तार तीन आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
विगत 28 अगस्त को हाथरस के जलेसर रोड से बाइक सवार मिष्ठान कारोबारी का अपहरण हुआ था। पुलिस ने मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस घटना में पांच आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
शनिवार को हाथरस जंक्शन पुलिस को अपहरण कांड में शामिल तीन आरोपियों को मैंडू रोड स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने आपने नाम विष्णु कुमार निवासी नगल खिरनी थाना चंदपा, हकला उर्फ फूल सिंह निवासी साधन थाना अछनेरा जिला आगरा व लुक्का उर्फ करन निवासी भाहई थाना रिफानइरी मथुरा बताया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। पूर्व में दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने कहा कि अपहरण कांड तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभी मामले की जांच जारी है। कुछ और आरोपियों के इस घटना में शामिल होने की आशंका है। जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि लाढ़पुर निवासी मिष्ठान्न कारोबारी जीतू उर्फ जितेन्द्र कुमार का बोलेरो सवार बदमाश अपहरण कर ले गए थे। पुलिस की दबिश पर बदमाश जितेंद्र के हाथ-पैर बांधकर मथुरा के फरह क्षेत्र में फेंक गए थे।