जाम में फंसा स्कूल वाहन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर के अति व्यस्त तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद भी शहर के बाशिंदों को जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। शहर के प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग व चौराहे पर जाम लगा रहता है। शनिवार दोपहर भी यहां जाम लग गया, जिसमें छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रहीं कई स्कूलों की बसें फंस गई। जाम के कारण बच्चे गर्मी में बिलबिलाते नजर आए।
शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए दो साल पहले आगरा-अलीगढ़ व मथुरा-बरेली मार्ग के तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था। जिससे की लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकें। लेकिन ओवरब्रिज बनने के बाद भी जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलती नहीं दिख रही। शहर के बागला डिग्री कॉलेज रोड, मैंडू रोड स्थित बिजली कॉटन मिल चौराहा व मथुरा रोड स्थित मधुगढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के अलावा बड़ा सासनी गेट चौराहा, आगरा रोड स्थित किशोर टॉकीज चौराह, बांस मंडी आदि स्थानों पर जाम की समस्या बनी रहती है।
जब-जब ट्रेन आती है तब-तब रेलवे फाटक बंद होने पर शहर के अधिकतर इलाकों में जाम की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जाम के चलते राहगीरों को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दोपहर में छुट्टी के बाद स्कूल से स्कूली वाहनों को इस जाम का सामना करना पड़ता है। जाम में घंटों तक स्कूली वाहन फंसे रहते हैं।