Hathras Mahotsav: बॉलीवुड मेगा नाइट में अमित मिश्रा के गीतों पर झूमे श्रोता, तालियों से गूंजा पंडाल

Audience danced to Amit Mishra songs in Bollywood Mega Night

हाथरस महोत्सव में गायक अमित मिश्रा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस महोत्सव में 21 दिसंबर की रात को बॉलीवुड मेगा नाइट का आयोजन किया गया। मशहूर गायक अमित मिश्रा ने अपने गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों को युवाओं ने खूब पसंद किया। पंडाल में श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। 

सात दिवसीय हाथरस महोत्सव में गायक अमित मिश्रा ने हम्मा हम्मा एक हो गए हम और तुम गीत से शुरुआत की। इसके बाद दिल चाहता है हम न रहे कभी तेरे बिन सुनाया। वहीं तेरी मेरी कहानी, बारिश का पानी के अलावा गिटार के साथ जो मेरी है दुआ आदि गीत पर प्रस्तुतियां दीं। 

श्रोता

कार्यक्रम में सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र, पीडी राजेश कुरील, डीएसओ ध्रुवराज यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजेश निगम, बीएसए उपेंद्र गुप्ता, आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, डीपीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम की उपस्थिति रही। विशेष सहयोग जिला पर्यटन सूचना अधिकारी विशाल श्रीवास्तव का रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *