Hathras: सड़क न बनने पर ग्रामीणों में आक्रोश, स्कूल पर जड़ा ताला, समस्या समाधान को रोकी बच्चों की पढ़ाई

Villagers locked the school due to road not being built

स्कूल पर ताला लगा दिया ग्रामीणों ने
– फोटो : स्वयं

विस्तार


सड़क नहीं बनने से नाराज बिलखौरा खुर्द के ग्रामीणों ने 6 फरवरी को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा था, 7 फरवरी को स्कूल पर ताला डाल दिया। इनका कहना है कि जब कक्षा पांच के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बच्चे जा नहीं सकते तो फिर पढ़ाने का क्या फायदा। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं, के नारे भी लगाए।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि संपर्क मार्ग नहीं बनेगा, तब तक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब बच्चे कक्षा पांच से आगे पढ़ने के लिए सासनी तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो इतना भी क्यों पढ़ाएं। प्राइवेट स्कूलों की बसें भी गांव में आने से कतराती हैं। इस कारण निजी स्कूलों में भी बच्चे नहीं पहुंच पाते हैं। प्रतिदिन निजी साधनों की मदद से ही बच्चे सासनी तक जा पाते हैं। सड़क बनने तक सरकारी स्कूलों को नहीं खोलने देंगे। कई बार समस्या से अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ। 

15 साल बीते… जाने कब बनेगी सड़क

ग्रामीणों ने बताया कि यह संपर्क मार्ग 14 नंबर भट्टे से हरिया नगला मार्ग होते हुए बिलखौरा खुर्द एवं बिलखौरा कलां को जोड़ता है। यह संपर्क मार्ग 15 वर्षों से टूटा पड़ा है। ग्रामीणों को हर स्तर पर केवल आश्वासन ही मिले हैं। डेढ़ दशक में भी इसका निर्माण न होना व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है। ग्राम पंचायतों को जाने वाले संपर्क मार्ग क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक एवं सांसद निधि के साथ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत भी बनवाया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने मताधिकार का बहिष्कार का करने का मन बनाया था लेकिन उच्च अधिकारियों के समझाने और सड़क निर्माण का आश्वासन देने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद अधिकारियों ने भी सुध नहीं ली। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *