Hathras: बल्लभगढ़-फरीदाबाद के लिए हाथरस डिपो बढ़ाएगा बसें, अब तक चलती हैं केवल तीन बस

Hathras depot will increase buses for Ballabhgarh-Faridabad

यूपी रोडवेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के लिए हाथरस डिपो की ओर से तीन बसों का संचालन किया जाता है। इन बसों की संख्या में इजाफा किए जाने की अब कवायद शुरू होगी। यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते हरियाणा परमिट बढ़ाए जाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से कोशिश की जाएगी। हाथरस डिपो से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। 

हाथरस डिपो की ओर से हरियाणा के बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के लिए इगलास, खैर, टप्पल होकर तीन बसों का संचालन हो रहा है। सालों से इस रूट पर मात्र तीन बस ही दौड़ रही हैं। जबकि इस रूट से बल्लभगढ़ व फरीदाबाद आदि जाने वालों की संख्या काफी अधिक हो गई है। तीनों बसों का संचालन केवल सुबह के समय किया जाता है। फिर पूरे दिन कोई भी बस बल्लभगढ़ के लिए नहीं मिलती। 

ऐसे में अब रोडवेज की ओर से हरियाणा परमिट बढ़ाए जाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र कुमार वर्मा ने हाथरस डिपो के अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है। तांकि इस  पर आगे की कार्रवाई कर परमिट बढ़ाए जाने की ओर कदम आगे बढ़ाया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *