Hathras: ट्रैक्टर सवार कर्मचारियों में वाहन ने मारी टक्कर, टावर कंपनी कर्मचारी की मौत, लगी वाहनों की लाइनें Hathras: ट्रैक्टर सवार कर्मचारियों में वाहन ने मारी टक्कर, टावर कंपनी कर्मचारी की मौत, लगी वाहनों की लाइनें

Vehicle hits workers riding tractor

हादसे के बाद लगी कतारें
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


सादाबाद में हाथरस-अलीगढ़ रोड पर 8 जनवरी की रात को ट्रैक्टर सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेलीकॉम टावर कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद काफी देर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवागमन सुचारु कराया।

आकाश (39) पुत्र खयाद अली निवासी फूलपुर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल एवं जीतू (30) पुत्र लक्ष्मण दास निवासी मोना मध्य प्रदेश टेलीकॉम कंपनी टावर सर्विस के लिए कार्य करते हैं। यह दोनों ट्रैक्टर से सामान के साथ मेरठ से आगरा जा रहे थे। 8 सोमवार रात हाथरस रोड पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सामने किसी वाहन ने ट्रैक्टर सवार कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। पीछे आ रहे दो टैंकर भी ट्रैक्टर से टकरा गए। 

काफी देर बाद हाइड्रा की मदद से ट्रैक्टर हटाकर आकाश और जीतू को निकाला गया। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीतू को गंभीर हालत में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक राजमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने वाहनों को राजमार्ग से दूर कराकर यातायात सुचारु कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के संबंध में कंपनी और परिजनों को सूचना दी गई है। टोल प्लाजा का आपातकालीन वाहन घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंचने से वाहन चालकों में रोष दिखाई दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *