
मृतक विकास कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सिकंदराराऊ के राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर एटा रोड पर 4 फरवरी की रात नौ बजे मंडी समिति के पास सिकंदराराऊ की तरफ से आ रही बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा गया है।
एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के गांव चुरैथा निवासी विकास कुमार (19) पुत्र इंद्रेश कुमार एटा रोड स्थित गांव टोली में अपनी बुआ की बेटी की शादी में आया था। 4 फरवरी की रात वह बाइक पर कुछ सामान लेने सिकंदराराऊ आ रहा था। उसके साथ बाइक पर उसके गांव का अवतार (17) पुत्र पूरन सिंह पीछे बैठा था। रात्रि नौ बजे बाइक जैसे ही मंडी समिति के पास सर्विस रोड पर पहुंची। तभी किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। फलस्वरूप विकास की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे अवतार को गंभीर चोट आई हैं।