चंडीगढ़/डेस्क. प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. आज हरियाणा में हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए दोपहर के समय तापमान 34°C के आस-पास और रात में तापमान 25° के आस-पास रहने के संभावना है. बीते दिनों से बारिश ना होने के कारण कुछ क्षेत्रों में गर्मी आप पर कहर बरसा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है. हवा में 30 से 60 प्रतिशत आर्द्रता रहने और 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
प्रदेश में आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में किसी तरह की कोई बारिश की कोई संभावना नहीं है. 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा या फिर यूं कहे कि हल्की ठंडी हवाओं के साथ प्रदेश में सुहावने मौसम उम्मीद की जा सकती है. प्रदेश से मानसून भी जाने लगा है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम रहेगा साफ और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
तापमान में भी होगा बदलाव
पिछले दिनों हिसार में तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव होने कि शुरुआत होने लगी है सुबह और शाम के समय में हल्की-हल्की ठंड देखने को मिल रही है.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Weather news, Weather Report
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 01:15 IST