चंडीगढ़.हरियाणा से मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब प्रदेश में कई दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि तापमान में बदलाव देखने को मिला है. जिससे सुबह शाम हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार आज यानी 2 अक्तूबर से लेकर 7 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, इस बार प्रदेश मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई. लेकिन कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 26 जून को राज्य में प्रवेश करने से लेकर 26 सितंबर तक कुल 455.6 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य 428.7 मिलीमीटर से 6 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है.
वहीं, अब दिन के अधिकतम और रात के न्युनतम तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में दिन का सबसे अधिक तापमान पानीपत में 37 डिग्री सेल्सियस और न्युनतम तापमान हिसार में 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Haryana news, Haryana weather, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 08:42 IST