Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पंचकुला. हरियाणा में पिछले कुछ दिन से बारिश नहीं हुई. हालांकि इसके बाद भी दिन में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, इससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि इससे पहले प्रदेश में हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ था. बारिश के साथ ओले पड़ने से मंडी में पड़ी फसल के साथ ही खेत में खड़ी फसल को भी नुकसान हुआ था, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर हरियाणा में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन दक्षिण और दक्षिण पूर्व के साथ-साथ पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में 20 और 21 अक्टूबर को कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि इसे लेकर IMD ने किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

 हरियाणा में ठंड की दस्तक
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है. अब सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. बारिश से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं बीते कल सबसे अधिक तापमान भिवानी में 31.6 दर्ज किया गया. इसके साथ ही सबसे कम न्युनतम तापमान करनाल में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Change in weather, Haryana news, Latest hindi news, Local18, Panchkula S07a002, Rough weather

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *