डेस्क/चंडीगढ़ . इस पूरे हफ्ते चंडीगढ़ समेत पंजाब हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.पिछले कुछ दिनों में हल्की बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है तो वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम सुहावना रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाम के अनुसार प्रदेश में अगामी सप्ताह में भी मौसम परिवर्तनशील रहने, धूल भरी हवाएं चलने और गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है तथा इसके बाद मौसम खुश्क बना रहेगा है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है. हवा में 30 से 60 प्रतिशत आर्द्रता रहने और 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य हवाएं चलने की संभावना है.
तापमान में दर्ज होगी गिरावट
आसान शब्दों में कहा जाए तो 25 सिंतबर के बाद ज्यादा बारिश ना होकर हल्की बूंदा बादी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
.
Tags: Chandigarh news, Haryana news, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 14:25 IST