Haryana weather Today: हरियाणा में आज हो सकती है हल्की बारिश, जानें अपने शहर का हाल

ब्यूरो चंडीगढ़. हरियाणा में अब हल्की-हल्की ठंडी की शुरुआत हो चुकी है. मौसम में बदलाव का असर सुबह और शाम के वक्त महसूस किया जा सकता है. हालांकि प्रदेश के मौसम में अब कोई बड़ा फेरबदल आने वाले दिनों में नहीं देखने को मिलेगा. फिलहाल, अब बरसात की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में अब लोगों को गर्मी का एहसास उतना ज्यादा नहीं होगा. दिन-ब-दिन तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

गुलाबी ठंड का दौर
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में 7 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. बरसात की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.तापमान में कमी देखने को मिलेगी. साथ ही, अब आने वाले दिनों में ठंड पैर पसारने लगेगी. गुलाबी ठंड का दौर जारी रहेगा.

किसानों के लिए राहत खबर
दूसरी तरफ अनाज मंडियों में अब बाजरा और धान की आवक तेज हो चुकी है. मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है. अगर अब बरसात होती है तो काफी नुकसान हो सकता है.हरियाणा की अनाज मंडियों में बड़े पैमाने पर खरीद और आवक हो रही है.मंडियों में बाजरा का ढेर लगा हुआ है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिनों के हरियाणा में कुछ एक जगहों पर छिटपुट बारिश का अनुमान है.हालांकि अगले 10 दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा में बादल छाए रहे.साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली है.इससे तापमान गिरा है.सुबह-शाम की ठंडी हवाएं सर्दियों के आगाज़ का अनुभव करवाने लगी हैं.

हरियाणा में कल का मौसम कैसा रहेगा
अगले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, नुंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, कैथल सहित कई जिलों में छिटपुट बारिश का अनुमान है.अगले 4-5 दिनों के दौरान हरियाणा का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 20.5 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि आगामी 10 दिनों के बाद हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Tags: Haryana news, Haryana weather, Local18, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *