हरियाणा में पिछले तीन से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. जिससे लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि आज से बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगेगा. वहीं, बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ओले पड़ने से खेत में खड़ी फसल को नुकसान पंहुचा है तो बारिश के कारण मंडी में पड़ी फसल को भी नुकसान हुआ है.
लेकिन मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. जिससे किसानों को भी राहत सांस मिलेगी. मौसम विभाम के अनुसार 18 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर से प्रेदश में मौसम साफ रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है.वहीं, बीते कल प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जिससे न्युनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
महेंद्रगढ़ के नारनौल में सबसे अधिक तापमान
हरियाणा के साथ-साथ उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. जिससे मौसम में ठंडक पैदा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है.बीते कल न्युनतम तापमान 15 डिग्री तक चला गया. सबसे कम न्युनतम तापमान पंचकूला में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिन का सबसे अधिक तापमान महेंद्रगढ़ के नारनौल में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Haryana weather, Panchkula S07a002, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 09:11 IST