हिसार. हरियाणा में सर्दी का सितम जारी है. नए साल के पहले दिन सोमवार को पूरे दिन लोग धूप का ही इंतजार करते रहे. दिन में अत्याधिक ठंड होने के चलते लोग घर में दुबके रहे. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के 18 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा. प्रदेश में करनाल में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.
सोमवार सुबह ज्यादा धुंध नहीं रही लेकिन धूप नहीं खिलने और हवाएं चलने के कारण ठंड का अहस ज्यादा रहा. हिसार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच गैप कम होने के कारण ठंड अधिक हो रही है. साथ ही अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अत्याधिक ठंड रहने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में यलो अलर्ट रहने के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है.
प्रदेश में जिलों में तेजी से ठंड बढ़ रही है. इसका एक बड़ा कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होना है. कुरुक्षेत्र जिले में अधिकतम तापमान 11 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. इसी प्रकार अंबाला जिले में अधिकत तापमान 10.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा. भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, नारनौल, पानीपत, रोहतक और सिरसा में भीषण ठंड देखने को मिल रही है.
इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग देश के मध्य भाग में शीतलहर वाले दिनों के बारे में आगाह किया किया और अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड की स्थिति के जारी रहने और इसके बाद ठंड कम होने का अनुमान है.
.
Tags: Haryana news, Haryana weather, Hisar news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 24:18 IST