Haryana Weather: गुलाबी ठंड की दस्‍तक के बीच बदला हरियाणा का मौसम, इस दिन हो सकती है बारिश

पंचकुला. हरियाणा में अभी मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. तापमान में कमी के कारण सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि अब मानसून की विदाई हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अब फिर से मौसम बदलता हुआ दिखाई दे सकता है.

मौसम विभाग द्वारा हरियाणा में आमतौर पर 8 अक्तूबर तक खुश्क रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी, तो रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 9 और 10 अक्‍टूबर को आंशिक बादल होने के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बन रही है. इसके बाद 11अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर से चलने से रात के तापमान में गिरावट और मौसम के खुश्क रहने की संभावना जताई गई है.

हरियाणा में इस बार कम हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में दक्षिण पश्चिमी मानसून की 30 सितंबर को वापसी हुई थी. जबकि इस साल मानसून ने 26 जून को राज्य में प्रवेश किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में इस बार कुल 419.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य 426.0 मिलीमीटर से 1 प्रतिशत कम है.

Tags: Haryana weather, Latest weather news, Local18, Weather Alert, Weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *