Haryana Weather: हरियाणा में फिर लौटा गर्मी का दौरा, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

श्वेता राजपूत/ चंडीगढ़. हरियाणा में बरसात की रफ्तार थम चुकी है. मौसम शुष्क हो गया है. ऐसे में लोगों को अब गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकल पाना भी काफी मुश्किल हो गया है. हालांकि, आने वाले दिनों में भी फिलहाल कोई राहत मिलने वाली नहीं है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों को लेकर चेतावनी भी दी है. वहीं, अगले सात दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 3 सितंबर को उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में मौसम शुष्क ही रहेगा.

मौसम शुष्क
दक्षिण और दक्षिण -पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में मौसम शुष्क रहेगा. तो पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम शुष्क ही रहेगा.

क्या रहा तापमान?
बीते दिन की बात करें तो, बीते दिन राज्य के नूह जिले का तापमान 39.1 डिग्री रहा, जो सबसे गर्म दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम जिले में 24.9 डिग्री तापमान रहा. उधर, महेंद्रगढ़ 25.5 डिग्री, हिसार 25.7 डिग्री तापमान रहा.

Tags: Local18, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *