
प्रतिरूप फोटो
ANI
रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के हवाले से बयान में बताया गया, आरोपी 2011 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और लगातार अपराधों को अंजाम देता आ रहा था।
हरियाणा पुलिस ने हत्या, सामूहिक दुष्कर्म और फिरौती समेत 12 मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया जाता है कि विघटनकारी और खतरनाक कृत्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के हवाले से बयान में बताया गया, आरोपी 2011 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और लगातार अपराधों को अंजाम देता आ रहा था।
इतना ही नहीं आरोपी अन्य युवाओं को भी आपराधिक प्रयासों में शामिल होने के लिए प्रभावित कर रहा था। इसके अलावा उसे सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करके आतंक फैलाते हुए पाया गया।
रोहतक पुलिस ने आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ श्यामू के रूप में की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़