Haryana Gang Rape: फरीदाबाद में ऑटो सवार युवती से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर रात को ऑटो सवार युवती के साथ गैंगरेप किया गया. लड़की अपने घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी.

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद बीपीटीपी इलाके में खिलौनी की यह घटना है. ऑटो चालक और उसके दो अन्य साथियों ने वारदात को अंजाम दिया. घर के लिए ऑटो लेकर जा रही है युवती को तीनों से तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया. हालांकि देर रात ही पुलिस ने सनोद और विष्णु नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

हैरानी की बात है कि नेशनल हाईवे से इस महिला को लगभग 3 किलोमीटर दूर ले जाकर इन दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया और इस दौरान कहीं पर भी सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस नजर नहीं आई. सूबे सिंह (पुलिस प्रवक्ता)  ने बताया कि एक युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.

Tags: Gang Rape, Gang rape in haryana, Haryana police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *