Haryana Assembly Floor Test: नायब सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, JJP पर सबकी नजरें, जानें-पूरा सियासी गणित

चंडीगढ़. हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने सीएम पद का कार्यभार संभाल लिया है. ऐसे में अब प्रदेश विधानसभा में नायब सरकार का फ्लोर टेस्ट होने जा रहा है. बुधवार सुबह 11 बजे हरियाणा विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान सैनी सरकार अपना बहुमत साबित करेगी.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह दस बजे विधानसभा कमेटी रूम में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पांच कैबिनेट मंत्री समेत सभी विधायक मौजूद रहेंगे और इस दौरान विशेष सत्र की रणनीति पर मुख्यमंत्री नायब सैनी चर्चा करेंगे.

नई सरकार के गठन के बाद हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. आंकड़ों के लिहाज से नायब सैनी सरकार के पास बहुमत से ऊपर का आंकडा है. बीजेपी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन है. बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 46 का है.

किसके पास कितने विधायक

हरियाणा विधानसभा के आंकड़ों पर अगर नजर डाले तों कुल 90 सीटें हैं. इसमें बहुमत का आंकड़ा 46 रहेगा. ऐसे में भाजपा के पास 41 विधायक हैं, जबकि 7 निर्दलीयों का भी समर्थन प्राप्त है. निर्दलीय विधायकों में रणजीत चौटाला, नयनपाल रावत, धर्मपाल गोंदर,सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन, राकेश दौलताबाद शामिल हैं. वहीं, हलोपा के विधायक गोपाल कांडा भी सरकार को समर्थन दे रहे हैं. वहीं, विपक्ष में कांग्रेस के पास 30, इनेलो के पास 1, निर्दलीय ‌विधायक 1 बलराज कुंडू और जेजेपी के पास 10 विधायक हैं.

Haryana Assembly Floor Test: नायब सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, JJP पर सबकी नजरें, जानें-पूरा सियासी गणित

जेजेपी विधायकों पर रहेंगी सबकी नज़रें

सबसे अहम बात यह है कि नायाब सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी विधायकों पर सबकी नजरें हैं. माना जा रहा है कि पार्टी के विधायकों में फूट पड़ सकती है. दरअसल, जेजेपी में विधायकों के दो गुट बन चुके हैं. एक गुट में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ नैना चौटाला, अनूप धानक, अमरजीत ढांडा रामकरण काला शामिल हैं. वहीं, वहीं पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, रामनिवास सुरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह ,जोगीराम सिहाग जेजेपी में नाराज बताए जा रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को जेजेपी की बैठक में इन 5 विधायकों ने शिरकत नहीं की थी. शपथ ग्रहण समारोह में इन पांच नाराज विधायक में से चार ने भी शिरकत की थी. नाराज विधायकों की बीजेपी से नजदीकी बढ़ रही है. ऐसे में आज फ्लोर टेस्ट के दौरान जेजेपी विधायकों की फूट नजर आ सकती है.

Tags: Chandigarh latest news, Government of Haryana, Haryana Assembly Profile, Haryana CM, Haryana news, Haryana news live, Haryana News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *