Haryana 100 Crore Scam: मास्टरमाइंड महिला ने सरकार को कैसे लगाई 100 करोड़ की चपत, कनाडा-दुबई भेजे रुपये

चंडीगढ़. हरियाणा में सहकारिता विभाग में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है. मामले में अब तक 10 अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि इस घोटाले को महिला ने अंजाम दिया. वही इसकी मास्टरमाइंड है. आरोपी महिला कनाडा भागने की फिराक में थी, लेकिन उससे पहले ही अरेस्ट हो गई.

जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह घोटाला उजागर किया है.एकीकृत सहकारी विकास परियोजना में 100 करोड़ रुपये का घालमेल किया गया. अफसरों की मिलीभगत से केंद्र से आने वाली राशि को निजी प्रॉपर्टी लेने मेंकिया इस्तेमाल किया गया. इस मामले में विभाग की सहायक रजिस्ट्रार अनु मास्टरमाइंड है.

महिल अनु ने सरकारी पैसा कनाडा में अपनी बहन के जमा करवा दिया और खुद  खुद भी दुबई भागने की फिराक में थी. वहां से कनाडा जाने का प्लान था. दूसरा आरोपी स्टालिन भी कनाडा भागने की तैयारी कर रहे था और  अपनी परिवार को पहले ही कनाडा में शिफ्ट कर चुके थे.इसी तरह हरको बैंक के एमडी नरेश भी मास्टरमाइंड लिस्ट में शामिल है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने नरेश के खिलाफ जांच के लिए सरकार से इजाजत मांगी है और जल्द ही इसकी भी गिरफ्तार हो सकती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी एसीबी प्रमुख शत्रुजीत कपूर से पूरे मामले की जानकारी ली है.

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के संज्ञान में मामला आया था  जिसकी पड़ताल करने पर इस घोटाले का उजागर हुआ. सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति, जिला रजिस्ट्रार सहकारी समिति द्वारा ऑडिटर की मिली भगत से सरकारी खाते में जमा राशि से अपने निजी हित में फ्लैट तथा जमीन आदि खरीदी जा रही थी. इन अधिकारियों द्वारा सरकारी रिकॉर्ड, बैंक खातों संबंधी विवरण आदि भी सरकारी रिकॉर्ड में जाली लगाया गया था. इस पूरे मामले में एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के नाम पर लगभग 100 करोड रुपए का गबन सामने आया है.

कौन कौन गिरफ्तार हुए

पूरे मामले में संलिप्त 6 राजपत्रित अधिकारियों, आईसीडीपी रेवाड़ी के 4 अन्य अधिकारियों तथा 4 निजी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों में ऑडिट ऑफीसर बलविंदर, डिप्टी चीफ ऑडिटर योगेंद्र अग्रवाल, जिला रजिस्टर सहकारी समितियां, करनाल रोहित गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति(एआरसीएस) अनु कोशिश ,रामकुमार, जितेंद्र कौशिक, कृष्ण बेनीवाल को गिरफ्तार किया है इसी प्रकार इसी विभाग के आईडीपी रेवाड़ी के लेखाकार सुमित अग्रवाल डेवलपमेंट अधिकारी नितिन शर्मा तथा विजय सिंह की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में चार निजी व्यक्तियों नामत: स्तालिन जीत, नताशा कौशिक, सुभाष तथा रेखा को गिरफ्तार किया गया है.

Haryana 100 Crore Scam: मास्टरमाइंड महिला ने सरकार को कैसे लगाई 100 करोड़ की चपत, कनाडा-दुबई भेजे रुपये

कैसे किया घोटाला

दरअसल, सहकारिता विभाग हरियाणा द्वारा एकीकृत सहकारी विकास परियोजना संचालित की जा रही है. इस परियोजना के तहत ग्रामीण तथा कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते हुए विकास कार्य करवाए जाते हैं और सहकारी समितियो को विकसित किया जाता है. इसके लिए केंद्र सरकार पैसा देती है और इस पैसे को कहां खर्च किया गया. इसका कोई जिक्र नहीं हैं. आरोपियों ने पैसा कनाडा औऱ दुबई भेजा है.

उधर, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर भा जारी किए हैं.

Tags: Anti corruption branch, Chandigarh latest news, CM Manohar Lal Khattar, Haryana news live, Haryana News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *