Haryana । मुख्यमंत्री खट्टर ने गांव का अपना पुश्तैनी घर e-Library में बदलने के लिए गांव वालों को सौंपा

Haryana CM Manohar Lal Khattar

प्रतिरूप फोटो

ANI

उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय कहा ‘‘मैं अपने गांव आया हूं। यह गांव मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मेरा पुश्तैनी घर गांव के कुछ काम आना चाहिए। आज मैंने एक घोषणा की है।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को रोहतक जिले के बनयानी में स्थित अपने पुश्तैनी घर को बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय बनाने के लिए गांव को सौंपने की घोषणा की। खट्टर आज सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय कहा ‘‘मैं अपने गांव आया हूं। यह गांव मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मेरा पुश्तैनी घर गांव के कुछ काम आना चाहिए। आज मैंने एक घोषणा की है। इस घर के पड़ोस में मेरे चचेरे भाई का भी घर है। घर के भूखंड का आकार लगभग 200 वर्ग गज है जिसे मैंने इसे गांव को सौंप दिया है ताकि ग्रामीण एक ई-पुस्तकालय खोल सकें।’’ इस बीच मुख्यमंत्री ने गांव में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *