पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि युवक की हत्या करने के बाद यहां लाकर खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है।
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके मेंएक खेत से एक युवक का जला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि खेत का मालिक जब मौके पर पहुंचा तो शव देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।
उन्होंने आशंका जताई कि युवक की हत्या करने के बाद यहां लाकर खुर्द-बुर्द करने के उद्देश्य से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़