हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि प्रदेश की पहचान धाकड़ किसान, जवान और पहलवान से जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और न केवल वित्तीय सहायता के माध्यम से, बल्कि ए, बी और सी श्रेणियों के तहत नौकरियों में आरक्षण के माध्यम से भी खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री यहां आयोजित संसद खेल-कूद स्पर्धा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए खट्टर ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 1,100 खेल नर्सरी पहले से ही सक्रिय हैं तथा इसके अलावा इस बजट में 400 और खेल नर्सरी खोलने का फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ए, बी और सी श्रेणियों के तहत 500 पद सृजित किए गए हैं, जिनमें से 223 पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रुप डी के 13 हजार पदों के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे, जिसमें 1,300 खिलाड़ियों को नौकरियां दी जाएंगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।