Haryana: अपहृत नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त, अपहरण व यौन शोषण करने के आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा में जींद के सदर थाना नरवाना क्षेत्र में करीब बीस दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुई एक नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना नरवाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नौ फरवरी को शिकायत की थी कि उस दिन दोपहर को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई और काफी तलाशने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।

प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने इस शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था लेकिन जब उसने जांच को आगे बढाया तो गांव के ही पवन, अजय तथा उत्तर प्रदेश परमल के नाम सामने आये।

पुलिस के अनुसार उसने लडक़ी को बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उसका कहना है कि अपहरण के बाद आरोपियों ने उसका यौन शोषण किया और उसे बंधक बना कर रखा।

सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण के अलावा यौन शोषण करने, बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *