परमजीत कुमार/देवघर. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा. हरियाली तीज और कजरी तीज के जितना ही हरतालिका तीज का भी महत्व है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रख कर भगवान शिव और माता-पार्वती की पूजा-आराधना करती हैं. झारखंड के देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि अगर दांपत्य जीवन में खट-पट चल रही है तो हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय करने से यह समस्या आसानी से दूर हो जाएगी.
पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस साल हरतालिका तीज के दिन बेहद शुभ योग बन रहा है. आम तौर पर हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना किया जाता है, लेकिन इस साल हरतालिका तीज के दिन गणेश चतुर्थी भी पड़ रहा है इसलिए इस दिन भगवान शिव-माता पार्वती के साथ गणेश जी की भी पूजा-आराधना करें. पूजा के अलावा इस दिन कुछ उपाय करने से मनचाहा फल की भी प्राप्ति होगी. साथ ही, समस्या का भी निवारण हो जाएगा.
हरतालिका तीज के दिन करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए और मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हरतालिका तीज के दिन महिलाएं लाल वस्त्र पहन कर बालूमयी भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर उस पर दूध में केसर मिला कर अभिषेक करें. साथ ही, माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान जरूर अर्पण करें. उन्हें लाल चुनरी अर्पण करें. उसके बाद भगवान शिव को 11 घी का दीपक जलाएं. पूजा संपन्न होने के बाद किसी ब्राह्मण या गरीब को वस्त्र दान अवश्य करें और उनसे अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे महिलाओं को मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
क्या है शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज व्रत के तृतीय तिथि को मनाया जाता है. तृतीय तिथि को 17 सितंबर के 12 बज कर 37 मिनट से हो रहा है. वहीं, समापन अगले दिन यानी 18 सितंबर को दोपहर के 02 बज कर 24 मिनट में इसलिए उदयातिथी के अनुसार 18 सितंबर को तीज का व्रत रखा जाएगा. वहीं, हरतालिका तीज मे चार प्रहर में पूजा की जाती है. 18 सितंबर को 11 बज कर 31 मिनट के बाद रवि योग ओर इंद्रा योग का निर्माण हो रहा है इसलिए 11 बज कर 31 मिनट के बाद कभी भी पूजा कर सकती हैं.
.
Tags: Deoghar news, Hartalika Teej, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 10:20 IST