
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हरदोई जिले के भरावन में परीक्षा देकर घर जा रहे दोस्तों की बाइक संडीला – अतरौली मार्ग पर कनौरा पुलिया के पास बजरी पर फिसलकर अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान उधर से निकले ट्रक से कुचलकर एक दोस्त की मौत हो गई। अतरौली थाना क्षेत्र के कसहिया निवासी अभिषेक (19) कक्षा 12 का छात्र था। गौसगंज स्थित एक इंटर काॅलेज में उसका परीक्षा केंद्र था।
बुधवार को कला विषय की परीक्षा देकर सहपाठी बसहिया निवासी सुजीत यादव (20) के साथ बाइक से घर जा रहा था। शाम लगभग साढ़े सात बजे अतरौली थाना क्षेत्र में कनौरा पुलिया के पास सड़क किनारे पड़ी बजरी पर बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बाइक गिरने से सुजीत सड़क की पटरी की तरफ और अभिषेक सड़क की तरफ गिरा।
इसी दौरान उधर से निकले ट्रक ने अभिषेक को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव सीएचसी भरावन पहुंचाया। घटना में मामूली रूप से घायल हुए सुजीत को भी सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।