
hardoi road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर टड़ियावां थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इसके कारण दोनों वाहन खंती में पलट गए। ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस पर सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया और जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद चालक और हेल्पर ट्रक छोड़कर भाग निकले। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हूंसेपुर गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ तन्नू (35) गांव में ही टेंट हाउस चलाता था। सोमवार को वह गांव के ही सुमित (20), सुमित के चचेरे भाई मुलायम (35), गांव निवासी रिशू (22) और रामू (30) के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में टेंट का सामान लेकर बरगदिया गांव जा रहा था।