Hardoi: डीसीएम ने साइकिल सवार तीन मजदूरों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

Hardoi: DCM crushed three laborers, two died, one injured

हरदोई में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले के संडीला में कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर साइकिल से घर जा रहे तीन लोगों को डीसीएम ने रौंद दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। संडीला कोतवाली क्षेत्र के बहादुर खेड़ा निवासी राजेंद्र (45) संडीला कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग पर स्थित एक कोल्ड स्टोर में मजदूरी करते थे। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ही मलैया निवासी राजेंद्र (45) और कालिका (42) भी इसी कोल्ड स्टोर में मजदूरी करते थे।

रविवार को मजदूरी करने के बाद रात लगभग 10:15 बजे तीनों अपनी-अपनी साइकिल से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान उन्नाव रोड पर संडीला की ओर से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने तीनों साइकिल सवारों को रौंद दिया और इन्हीं पर पलट गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीसीएम के नीचे दबे राजेंद्र, कालिका और राजेंद्र को निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पहुंचाया।

यहां बहादुरखेड़ा निवासी राजेंद्र और कालिका को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मलैया निवासी राजेंद्र को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। डीसीएम चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *