Harda Blast:घायलों से मिलने पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में आगजनी की घटना में अब तक 11 लोगों के मौत हो गयी है. वहीं हरदा हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्री में रेस्कयू कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हैं. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम लगातार राहत कार्य में जुटी रही. एनडीआरएफ़ के अनुसार कुछ शव मलबे में दबे नजर आए हैं. इन शव को निकालने मलबा हटाने की बात कही जा रही है. वहीं हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मलबे को हटाने के बीच एक और ब्लास्ट हुआ. यहां रह-रहकर चिंगारियां उठ रही है. इस मामले में दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने आनन-फानन में अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. उन्होंने तुरंत कुछ मंत्रियों और अधिकारियों को हरदा जाने के निर्देश दिए. उन्होंने पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा. जैसे-जैसे हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट की खबर गंभीर होती गई, वैसे-वैसे वे निर्देश भी गंभीर देते गए. फिलहाल CM मोहन यादव घायलों से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि यहां 12 लोग का इलाज चल रहा था, जिसमें से एक की मौत हो गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि कल वे खुद हरदा जाएंगे. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने कही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात

मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा- हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना हृदय विदारक है. इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है. हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे. राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी. राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.

प्रदेशभर में एक्टिव हुई प्रशासन की टीम

बता दें, हरदा की घटना के बाद एमपी की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में प्रशासन एक्टिव मोड में है. रिहायशी और घनी आबादी वाले इलाकों के पास पटाखा गोदामों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं शहरों में कई जगह रहवासी इलाकों में बंद पड़े पटाखे लाइसेंस और क्षमता की भी जांच होगी. वहीं घटना के बाद से इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी SDM को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करें. सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए.

Tags: Harda news, Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *