अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गांव असौड़ा में जय विहार के लोगों ने अपनी एकता की ताकत दिखाई है. यहां पिछले काफी समय से लोगों को सड़क खराब होने के कारण घरों से निकलने-बढ़ने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके लिए यहां के वाशिंदों ने ग्राम प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों तक के दर पर जा-जाकर दस्तक दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. थक-हारकर अब लोगों ने अपनी एकता की ताकत दिखाते हुए स्वयं आपस में ही रूपयों को इकठ्ठा किया और सड़क को बनवाने का काम शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि असौड़ा ग्राम पंचायत के जय विहार में लोग आए दिन जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान रहते हैं. यहां मकानों से सड़क नीचे होने की वजह से जलभराव की स्थिति हर समय बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बारिश होते ही सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. इस मार्ग के बदहाल होने से प्रतिदिन कई हादसे हो रहे थे. इसके लिए लोगों ने नेताओं के दफ्तरों और अधिकारियों के खूब चक्कर लगाए.
लोगों ने चंदे के पैसे से बनवाई सड़क
स्थानीय निवासी गौरव त्यागी ने बताया कि इलाके की मात्र डेढ़ किलोमीटर की सड़क को सही कराने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक से काफी गुहार लगाई. लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही. कहीं कोई सुनवाई न होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने स्वयं ही आपस में रूपयों का कलैक्शन करना शुरू कर दिया और सड़क को बनवाने का काम चालू करा दिया है. करीब तीन लाख रूपये सड़क के निर्माण पर खर्च होने हैं, जिसमें सवा लाख रूपये लोगों के द्वारा एकत्रित कर लिये गये हैं.
.
Tags: Hapur News, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 18:02 IST