Happy Vivah Panchami 2023 Wishes: इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को दें विवाह पंचमी की शुभकामनाएं, भेजें ये खास संदेश

नई दिल्ली:  

Happy Vivah Panchami 2023 Wishes: आज पूरे देश में धूमधाम के साथ विवाह पंचमी मनाया जा रहा है. पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष या अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मिथिला नरेश राजा जनक के दरबार में प्रभु श्री राम ने स्वयंवर जीतकर माता सीता के साथ विवाह रचाया था. इस दिन मंदिरों में पूजा, भजन, अनुष्ठान आदि का आयोजन किए जाता है. विवाह पंचमी पर भगवान राम और माता सीता की विधिपूर्वक पूजा की जाती है.  ऐसे में विवाह पंचमी के पवित्र अवसर पर करीबियों सगे-संबंधियों को बधाई देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे कोट्स, मैसेज जिसे भेजकर बधाई दे सकते हैं.

सिय राम मय सब जग जानी,
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ॥
आप सभी को मेरीओर से विवाह पंचमी की शुभकामनाएं।

गरज उठे गगन सारा, 
समुद्र छोड़ें अपना किनारा, 
हिल जाए जहान सारा, 
जब गूंजे सिया पति जय श्री राम का नारा
शुभ विवाह पंचमी

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम जय जय राम
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
 ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है
विवाह पंचमी की कोटि कोटि मंगल कामनाएं

जिनके मन में सिया राम हैं
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका उद्धार हुआ
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं

सीता राम चरित अति पावन ।
मधुर सरस अरु अति मनभावन ॥
पुनि पुनि कितनेहू सुने सुनाये ।
हिय की प्यास बुझत न बुझाये॥
विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई।

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा।
सिया वर रामचंद्र की जय। विवाह पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को जय सियाराम।
विवाह पंचमी की कोटि कोटि मंगल कामनाएं।

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें –

Vivah Panchami 2023: कब है विवाह पंचमी, जानें कैसे हुए था भगवान राम और सीता का विवाह

Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी आज, वैवाहिक जीवन की सारी परेशानी को दूर करने के लिए जरूर करें यह प्रभावशाली उपाय

 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *