Happy Rose Day 2023 Wishes: तुम ही तो हो गुलाब मेरे गुलशन के…रोज डे पर अपने लव को भेजें ये प्यारे संदेश, करें प्यार का इज़हार

home / photo gallery / lifestyle /

Happy Rose Day 2024 Wishes: तुम ही तो हो गुलाब मेरे गुलशन के…रोज डे पर अपने लव को भेजें ये प्यारे संदेश, करें प्यार का इज़हार

Happy Rose Day 2024 Wishes Quotes Images: फरवरी का महीना यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine week 2024) सेलिब्रेट करने का महीना. ये महीना हर प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. वे बेसब्री से इस महीने का इसलिए इंतजार करते हैं, ताकि अपने मन में छिपे प्यार के अहसास को बयां कर सकें. जिनके दिल में किसी के लिए प्यार है, वे हिम्मत जुटा कर ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन प्यार के तीन शब्द ‘आई लव यू’ बोल डालते हैं. वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाते हैं, लेकिन वैलेंटाइन वीक मनाने का सिलसिला 7 फरवरी रोज डे (Rose day) से शुरू होता है. इस दिन लोग गुलाब देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं. अपने प्यार, लाइफ पार्टनर या फिर दोस्त को बधाई देते हैं. आपको भी भेजना है किसी स्पेशल को प्यार भरे शुभकामना संदेश, तो यहां से भेजें व्हॉट्सऐप, फेसबुक पर चुनिंदा Rose day के मैसेज.

01

Canva

तुम मेरी जिंदगी की वह खूबसूरत गुलाब होजिसका लाल रंग मेरे दिल में भर देता है प्यारतुम्हारी खुशबू से हो जाता है मेरा जीवन गुलज़ार.रोज डे की हार्दिक बधाई!

02

Canva

मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन कामुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा.मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हदमुझे तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं.हैप्पी रोज डे 2024

03

Canva

आज मेरे सारे ख्वाब बन जाएं हक़ीकतआपके साथ ही बीते मेरा सारा जीवनलेकर आए हैं हम लाखों में एक गुलाबये गुलाब मेरी मोहब्बत की शुरुआत बन जाए.गुलाब दिवस की बधाई!

04

Canva

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरहनाम रोशन रहे आपका आफताब की तरहगम में भी आप हंसते रहें गुलाब की तरह.हैप्पी रोज डे 2024

05

Canva

हर फूल आपको नए अरमान देहर सुबह आपको एक सलाम देये दुआ है हमारी तहे दिल सेआपका एक आंसू भी जो निकलेभगवान आपको उससे दोगुनी खुशी दे.रोज डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *