Happy Republic Day 2024 Wishes: इस तिरंगे को दें सलामी…गणतंत्र दिवस का मनाएं जश्न, भेजकर अपनों को देशभक्ति से सराबोर ये संदेश

home / photo gallery / lifestyle /

Happy Republic Day 2024 Wishes: इस तिरंगे को दें सलामी…गणतंत्र दिवस का मनाएं जश्न, भेजकर अपनों को देशभक्ति से सराबोर ये संदेश

Happy 75th Republic Day Wishes Quotes: इस साल देश 75वां गणतंत्र दिवस कल यानी 26 जनवरी 2024 को सेलिब्रेट करेगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड की थीम “विकसित भारत और भारत लोकतंत्र की मातृका” है. वर्ष 1950 में देश का संविधान अस्तित्व में आया था, उसके बाद से ही इस दिन को रिपब्लिक डे (Republic Day 2024) या गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को हर कोई अपने अनुसार सेलिब्रेट करता है. देश के सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों आदि में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लोग इस खास मौके पर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां भेजना चाहते हैं तो यहां से भेजें ये चुनिंदा मैसेज.

01

Canva

देश की शान देशभक्तों से हैदेशभक्तों से है देश का मानहम सभी उस देश के फूल हैं यारोंजिस देश का नाम हिंदुस्तान है.गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!

02

Canva

इस तिरंगे को दें सलामीजिससे हमारी शान हैसर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक आप में जान है.Happy Republic Day

03

Canva

सिर न झुका है कभी और न ही कभी झुकाएंगेजो अपने दम पर जिएं, सच में वही है जिंदगी.गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

04

Canva

सभी झुक कर करें उन्हें सलामजिनके हिस्से में आता है ये मुकामखुशनसीब होता है वह खूनजो आता है देश के काम.गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!

05

Canva

जान लुटा कर धोया है दाग गुलामी कादीप जलाएं है कितने दीप बुझा करजब मिली है ये आज़ादी हमें तो फिर से इस आज़ादी कोरखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!

06

Canva

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाएरिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाएदिल एक है, एक है जान हमारीहिंदुस्तान हमारा है, हम शान हैं इसकी.गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *