Hanumanji ke Upay: हर संकट की काट है हनुमानचालिसा के ये उपाय

Hanumanji ke Upay: हनुमानजी को ग्यारहवां रुद्रावतार माना गया है। वे बल, बुद्धि, विद्या और शक्तियों में साक्षात भगवान शिव के ही समान हैं। जगत में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो उनके लिए असंभव हो। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने हनुमानजी को कलियुग में पृथ्वी पर रहने तथा भक्तों की सहायता करने का आदेश दिया था। यही कारण है कि बजरंग बली आज भी पृथ्वी पर विद्यमान हैं और जब कभी भी उनके भक्त उन्हें याद करते हैं, वे तुरंत उसकी सहायता करते हैं।

यूं तो शास्त्रों और पुराणों में हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं। इन उपायों में अलग-अलग तंत्र, मंत्र और यंत्र के प्रयोग बताए गए हैं। ये उपाय करने में जितने जटिल होते हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं। एक मामूली भूल भी बहुत महंगी पड़ सकती है। इन उपायों के बजाय हमें सबसे सरल उपाय करने चाहिए। ये उपाय हनुमानचालिसा के हैं और इन्हें बिना डरे कभी भी किया जा सकता है। इनका असर भी तुरंत ही होता है। जानिए हनुमानचालिसा के ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

यह भी पढ़ेंः Mangalwar ke Upay: आज करें हनुमानजी के इन मंत्रों का प्रयोग, मिट्टी में मिल जाएगा बड़े से बड़ा शत्रु

हर समस्या को दूर कर देंगे हनुमानचालिसा के ये उपाय (Hanumanchalisa ke Upay)

  • जब भी घर से बाहर निकलें तो हनुमानचालिसा का जप करते हुए घर से बाहर कदम रखें। इसके बाद आप जहां भी जाएंगे, वहीं सफलता मिलेगी, मार्ग में भी कोई बाधा नहीं आ पाएगी।
  • मंगलवार के दिन सुबह स्नान कर निकट के हनुमान मंदिर में जाएं। वहां पर एक 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर मारूतिनंदन को चढ़ाएं। उन्हें लौंग वाला पान तथा लड्डू का भोग अर्पित करें। इसके बाद उनकी आरती उतारें और 11 बार हनुमानचालिसा का पाठ करें। इस तरह लागातार 7 मंगलवार करने से व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं।
  • यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी हनुमानचालिसा का एक बहुत ही आसान उपाय है। आपको मंगलवार या शनिवार के दिन से इस उपाय को आरंभ करना होगा। सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर हनुमानजी की पूजा करें और उसके बाद वहीं पर एक आसन पर बैठकर पूरी एकाग्रता के साथ 108 बार हनुमानचालिसा का पाठ करें। इसके बाद प्रतिदिन हनुमानचालिसा का 108 बार पाठ करें। इस उपाय को लगातार करते रहने से व्यक्ति बहुत ही कम समय में करोड़पति बन जाता है। यही नहीं, उस पर आने वाले सभी संकट भी अपने आप ही टल जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः Jyotish Tips: अगर सपने में दिखें हनुमानजी तो बहुत जल्द मिलेगी यह खुशखबरी

बीमारी के लिए हनुमानचालिसा का उपाय

यदि किसी व्यक्ति को ऐसी कोई लाइलाज बीमारी हो गई है तो भी हनुमानजी की शरण में जाना चाहिए। रोगी व्यक्ति को स्वयं ही पूरे दिन लगातार हनुमानचालिसा की पंक्ति ‘नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा’ का मन ही मन जप करना चाहिए। यदि उस समय हनुमानजी का भी ध्यान किया जाए तो निश्चित रूप से लाभ होता है। बहुत कम समय में ही व्यक्ति पूर्ण रुप से रोगमुक्त हो जाता है। यदि रोगी स्वयं नहीं कर सके तो उसका कोई परिजन इस मंत्र का जप कर सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *