Hanumangarh News : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित भाजपा की बैठक में नोहर के बाद गुरुवार को हनुमानगढ़ में भी हंगामा हुआ, तो पीलीबंगा मे भी दिखी गुटबाजी.
जिला कार्यालय में बैठक लेने आए मंत्री सुमित गोदारा के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ से पार्टी प्रत्याशी अमित सहू से भीतरघात करने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक सहित कुछ कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग रखी.
उन्होंने मंत्री सुमित गोदारा के सामने भाजपा जिलाध्यक्ष मुर्दाबाद की नारेबाजी की, कहीं ना कहीं मंत्री सुमित गोदारा को विरोध का पहले से ही आभास था.
जिसके चलते मोबाईल बंद करवा दिये गये और बैठक में पत्रकारों को भी नहीं आने दिया गया. सूचना यह भी है कि हंगामा होने के बाद जब एक आध मोबाइल से फोटो खींची तो उसका मोबाइल लेकर फोटो डिलीट करवाने की बात सामने आई है.
हलांकि हंगामे के बाद प्रत्याशी अमित सहू ने मीडिया मे कहा की ऐसी कोई बात नही है,भाजपा बहुत बड़ा परिवार है,सब ठीक है,जिलाध्यक्ष पारीक ने कहा की वातावरण खराब करने वालों पर होंगी कार्रवाई.