Hamirpur: पत्नी से फोन पर बात करने के बाद लगाया फंदा, मौत से मचा कोहराम, 25 दिन पहले हुई थी शादी

Hamirpur: Husband commits suicide after talking to wife on phone

गौरीशंकर (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हमीरपुर जिले में राठ कस्बे के दीवानपुरा मोहल्ले में युवक ने पत्नी से फोन पर बात करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 दिन पहले शादी हुई थी। पहली विदा के बाद पत्नी मायके गई थी। दीवानपुरा मोहल्ला निवासी महेश अहिरवार ने बताया कि चचेरे भाई गौरीशंकर (20) ने मंगलवार रात करीब एक बजे पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगा लिया।

बुधवार तड़के मां तिजिया की नजर पड़ी। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। फंदे से उतारकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि गौरीशंकर की 18 फरवरी को बांदा निवासी रजनी से शादी हुई थी। घटना के समय रजनी पहली विदा के बाद मायके गई थी। गौरीशंकर पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, जिसके बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। मृतक दो भाइयों खेमचंद्र व नंदकिशोर से छोटे थे व मजदूरी करते थे। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *