हाले. पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Halle Open-2022) का खिताब जीता और फिर से विंबलडन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. अपनी तीखी सर्विस के लिए मशहूर पोलैंड के इस खिलाड़ी ने मेदवेदेव को केवल 64 मिनट में हरा दिया. उन्होंने 6-1, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए अपना पहला ग्रासकोर्ट खिताब हासिल किया.
हर्काज ने पिछले साल विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह फिर से फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाले में खिताब की राह में गत चैंपियन यूगो हम्बर्ट, यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले फेलिक्स ऑगर अलियासिम और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को भी हराया.
इसे भी देखें, टेनिस खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी को जब ऑन कोर्ट इंटरव्यू के दौरान मिला शादी का प्रस्ताव Video
25 साल के हर्काज ने नवंबर 2021 में 9वीं रैंकिंग हासिल की थी और वह टॉप-10 में शामिल होने वाले पोलैंड के पहले टेनिस खिलाड़ी बने थे. उन्होंने पिछले साल विंबलडन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा वह यूएस ओपन में 3 बार दूसरे राउंड तक पहुंचे हैं.
एटीपी टूर के अनुसार हर्काज ओपन युग में अपने पहले पांच एकल फाइनल जीतने वाले 7 पुरुष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
.
Tags: Daniil Medvedev, Grass Court, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 16:48 IST