Hair Care: बालों के झड़ने की समस्या को करना है दूर तो केले और एलोवेरा जेल से बनाएं मास्क

बालों का झड़ना आज के समय में एक बेहद ही आम समस्या है। अमूमन हमारे पास इतना टाइम ही नहीं होता है कि हम बालों की सही तरह से केयर कर पाएं। ऐसे में जब लगातार बालों की अनदेखी होती है तो हेयर फॉल सहित अन्य कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी इन दिनों बालों के लगातार झड़ने से परेशान हैं तो आपको मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स की जगह केले और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दोनों का कॉम्बिनेशन बालों पर जादू की तरह काम करता है। इससे ना केवल बालों का झड़ना कम होता है, बल्कि वे अधिक स्मूथ, सिल्की व शाइनी बनते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको केले और एलोवेरा जेल से बनने वाले मास्क के बारे में बता रहे हैं-

केला और एलोवेरा से बनाएं मास्क

यह एक सिंपल मास्क है, जिसके लिए आपको महज दो इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी।

आवश्यक सामग्री-

– एक पका हुआ केला

– एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

– सबसे पहले एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर दें।

– अब ताजा एलोवेरा जेल लेकर उसे इसमें मिक्स करें।

– इसे अच्छी तरह मिलाएं, ताकि किसी तरह की गांठ ना रह जाए।

– अब बालों के सेक्शन करते हुए तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।

– करीबन 30 मिनट बाद अपने बालों को गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।

केला, एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बनाएं मास्क

अगर आप केले और एलोवेरा जेल के साथ नारियल तेल को मिक्स करते हैं तो इससे बालों की अतिरिक्त कंडीशनिंग होती है। रूखे बालों के लिए इसे काफी अच्छा माना जाता है। 

आवश्यक सामग्री-

– 1 पका हुआ केला

– 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल 

– 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल 

– 1 बड़ा चम्मच दही (वैकल्पिक)

इस्तेमाल का तरीका-

– सबसे पहले एक पका लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।

– अब इसमें एलोवेरा जेल, नारियल तेल व दही को मिक्स करें।

– इसे तब तक मिलाएं, जब तक कि यह एक स्मूथ पेस्ट ना बन जाए।

– अब आप इसे अपनी स्कैल्प व बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।

– अंत में, बालों को गुनगुने पानी से साफ करें। फिर माइल्ड शैम्पू से क्लीन करें।

– मिताली जैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *