हाइलाइट्स
ASI मंगलवार को ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी जिला अदालत में पेश कर सकती है
ASI सीलबंद रिपोर्ट जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्ववेश की अदालत में पेश कर सकती है
वाराणसी. भर्ती पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग मंगलवार को ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी जिला अदालत में पेश कर सकती है. ASI को कोर्ट की तरफ से दी गई मियाद आज पूरी हो रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोपहर 2 बजे तक ASI सीलबंद रिपोर्ट जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्ववेश की अदालत में पेश कर सकती है. बता दें कि आज सिर्फ रिपोर्ट ही पेश होनी है, इस मामले पर सुनवाई नहीं होगी. हालांकि सभी की निगाहें ASI रिपोर्ट को लेकर कोर्ट की टिप्पणी पर टिकी है.
गौरतलब है कि जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्ववेश ने सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश 21 जुलाई को दिया था. जिसके बाद 24 जुलाई से ASI ने सर्वे शुरू किया। जिसके खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला जज के फैसले को सही ठहराया और ASI सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ASI ने 4 अगस्त से सर्वे शुरू किया गया जो अक्टूबर अंत तक चला.
इसके बाद 2 नवंबर को ASI ने कोर्ट को बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन जीपीआर तकनीक से हुए सर्वे की रिपोर्ट बनाने में समय लग रहा है. लिहाजा रिपोर्ट तैयार करने के लिए ASI की तरफ से और मोहलत मांगी थी. जिस पर कोर्ट की तरफ से दो बार समय सीमा बढ़ाई जो 28 नवंबर को पूरी हो गई. आज ASI कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है.
.
Tags: Gyanvapi Masjid Survey, UP latest news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 09:44 IST