Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस के दस्तावेज चुराने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा, अधिवक्ता ने इस शख्स पर लगाया आरोप

Police Case registered for stealing documents of Gyanvapi case

ज्ञानवापी परिसर। (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चर्चित ज्ञानवापी में आदि विश्वेश्वर मंदिर से जुड़े मुकदमें के दस्तावेज समेत 50 हजार रूपये चोरी के मामले में अधिवक्ता एसके द्विवेदी ने सुद्धीपुर (शिवपुर) निवासी रोहित गिरि के खिलाफ कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

अधिवक्ता ने गाजीपुर के धरमपुर (डेहरा कलां) निवासी  रोहित पर आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ के शैलेंद्र योगी की ओर से दाखिल वाद में ज्ञानवापी में अंतिम निर्णय तक पूजा की मांग की गई है।  

अधिवक्ता ने लगाया ये आरोप

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता एसके द्विवेदी ने कैंट पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रोहित गिरि 22 नवंबर को उनकी चौकी से बैग से आदि विश्वेश्वर की दो दस्तावेजों सहित 50 हजार रुपये, संगीता और चांदनी सेठ से संबंधित रजिस्ट्री सेल डीड भी चुरा ले गया।चौकी पर मौजूद अन्य अधिवक्ता ने बैग से सामान निकालने की बात कही तो उसने बहाना बना दिया।

आरोप है कि घटना के दिन रोहित गिरि ने पत्रावली और डीड लेना स्वीकार किया। अगले दिन सुबह मिलने की बात कही। दूसरे दिन दस्तावेज और डीड व रुपये चोरी से इनकार करने लगा। फोन कर दस्तावेज व डीड मांगने पर गाली-गलौज करता है। 

अधिवक्ता ने उसके किसी आतंकी संगठनों से जुड़ाव की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।कैण्ट पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *