Gyanvapi Case: जुमे की नमाज को लेकर काशी में पुलिस अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर फोर्स तैनात; गश्त कर रहे अधिकारी

Gyanvapi Case News Update of Police alert in Kashi regarding jume ki namaz

Gyanvapi case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिलने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क हैं। अधिकारी भी सुबह से गश्त कर रहे हैं। बांसफाटक इलाके में मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने गश्त किया।

व्यासजी के तहखाने में 30 साल बाद गुरुवार को दीप जले। यहां कड़े प्रशासनिक सुरक्षा घेरे में पूजा करने के साथ ही मंगला आरती भी की गई। शुक्रवार की सुबह भी सिलसिला जारी रहा। पूजा की शुरुआत हुई। 

अब ज्ञान तालगृह के नाम से जाना जाएगा व्यासजी का तहखाना

व्यासजी के तहखाने में दर्शन पूजन आरंभ होने के बाद संत समाज के साथ ही काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने भी पूजन किया। काशी विद्वत परिषद ने व्यासजी के तहखाने को नया नाम ज्ञान तालगृह दिया। कहा कि तहखाना नहीं, अब ज्ञान तालगृह के नाम से ही इसे जाना जाएगा। इस पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी मुहर लगा दी। वहीं पांच पहर की आरती का समय भी तय कर दिया गया है। पहली आरती सुबह सुबह 3:30 बजे होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *