Gyanvapi case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू होने के बाद शनिवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से एक और पत्र जारी किया गया। मसाजिद कमेटी के सेक्रेटरी और मुफ्ती ए शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि एकतरफा व्यवस्था से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि जामे मस्जिद ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में रातों रात मूर्तियां रखवा दी गईं। ज्ञानवापी की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हम आखिरी दम तक कोशिश करते रहेंगे। समाज के लोग दुआ करें, इसकी विशेष गुजारिश है। जुमे के दिन बनारस बंद और मस्जिदों में दुआख्वानी की अपील पर सहयोग के लिए हम सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।